जालंधरः शहर में हुई बरसात के कारण लम्मा पिंड-होशियारपुर रोड पर लोगों की बढ़ीं मुश्किलें, देखें वीडियो

जालंधरः शहर में हुई बरसात के कारण लम्मा पिंड-होशियारपुर रोड पर लोगों की बढ़ीं मुश्किलें, देखें वीडियो

जालंधर, ENS : आज सुबह कुछ घंटे हुई बारिश से शहर जलमगन हो गया है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी बरसात ने स्मार्ट सिटी जालंधर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। शहर में हुई थोड़ी-सी बरसात के कारण शहर में कई जगह जल जमाव देखने को मिला। शहर के एंट्री पॉइंट लम्मा पिंड चौक पर और वहां से किशनपुरा चौक ती तरफ जाते सड़क मार्ग पर संतोखपुरा तक सड़क पूरी तरह से पानी से भरी हुई थी। सड़क पर वाहनों के आने-जाने से उठने वाली लहरों से पानी सीधा दुकानों में घुस रहा था।

कई दुकानदारों ने तो बरसात के कारण अपनी दुकानें ही नहीं खोली। जिन्होंने खोली थी उनकी दुकानों मे पानी घुस गया। लम्मा पिंड से ओल्ड होशियारपुर पर रोड पर इन दिनों सीवरेज के लिए खुदाई का काम चल रहा है। पाईप डालने के लिए बड़ी-बड़ी नालियां सड़क के किनारे खोद रखी है। बरसात के कारण खुदाई से निकली सारी मिट्टी सड़क पर आ गई है। सड़क कीचड़ से इस कद्र भर गई है कि यहां पर पैदल चलना ही मुश्किल हो गया।

लोगों को अपने वाहन भी कीचड़ में से बच बचाकर निकालने पड़ रहे हैं। शहर के बीच वाले गांधी कैंप के आसपास और लम्मा पिंड के पास सीवरेज से डाउन क्षेत्रों में पहले ही ओवर फ्लो का समस्या चल रही है। गली-मोहल्लों में कई महीनों से सीवरेज का पानी भरा हुआ है। ऊपर से अब बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि पहले ही सीवरेज से पानी पास नहीं हो रहा है और अब सीवरेज ने बैक मारना शुरू कर दिया है।