जालंधरः राज्य-केंद्र की एजेंसियों का एक्शन, आतंकी निज्जर के घर पर लगाया नोटिस, देखें वीडियो 

जालंधरः राज्य-केंद्र की एजेंसियों का एक्शन, आतंकी निज्जर के घर पर लगाया नोटिस, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS : भारत में मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों-आतंकियों को लेकर राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने एक्शन शुरू कर दिया है। इसी के चलते मीटिंग के एक दिन बाद ही एजेंसियों ने संपत्तियों को सील करने की शुरुआत कनाडा में मारे गए भारत के 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के जालंधर के गांव भारसिंहपुरा (फिल्लौर) से की है। निज्जर के तालाबंद घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है। वहीं केमिस्ट्री ग्रुप प्रोफेसर मनदीप सिंह ने कहा कि दोनों देशों को मिलकर इस विवाद को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि इससे दोनों देशों का नुकसान हो सकता है और यह भी कहा कि सबसे ज्यादा पंजाब के लोगों की संख्या कनाडा में ज्यादा है। केमिस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने कहा की कुछ साल पहले वहां सिखों की संख्या डेढ़ लाख थी जो अब बढ़कर 11 से 12 लाख हो गई है।शुरुवात देश की राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर पर देश के खिलाफ अपराधिक गतिविधियों की  साजिश को लेकर की थी,जिसको साबित करना पहले चाहिए था तो इंटरनेशनल लॉ के हिसाब से चलना चाहिए था।

केमिस्ट्री गुरु ने कनाडा का प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कोसा और कहा कि हमारे देश में उनके मेहमान नवाजी की गई और उनका जहाज खराब होने पर हमारा देश द्वारा उनको अपने जहाज पर उनके देश छोड़ने की मेहमान नवाजी की गई। कनाडा जाकर जस्टिन ट्रूडो ने गलत बयान दिया है। उन्होंने कहा कुछ वोटो की खातिर ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी। केमिस्ट्री गुरु ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूटों के बारे में कहा कि वोट बैंक में फंसने से उनको क्या मिला और शाम अपना बयान बदलना पड़ा। जस्टिन ट्रूडो को पता है कि वह कनाडा में फेल हो रहे हैं और इसी कारण वह ऐसा कुछ कर रहे हैं। उनके मुताबिक कनाडा में हमारे बच्चे ज्यादा हैं और बच्चे क्या सोचते हैं और उनके मां-बाप क्या सोचते हैं इसके बारे में दोनों देशों को जरूर सोचना चाहिए क्योंकि दोनों देश अपनी अपनी एडवाइजरी जारी कर रहे हैं। दोनों सरकारों को बच्चों के लिए जल्द से जल्द कुछ करना चाहिए टिट फॉर टैट की पॉलिसी नहीं चलेगी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जो सेंटरुड़ों को लेकर कहा कि यहां से हमारे कई बच्चे कनाडा में जाते हैं और कर्ज लेकर बच्चों के मां-बाप उन्हें वहां भेजते हैं। ऐसे में गलत बयान बाजी करना किसी को भी शोभा नहीं देता और फिरकू वादी बयान नहीं देने चाहिए।80 से 90% लोगों को फिरकू वादी बयान से कोई लेना देना नहीं है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के घर पर लगे जांच एजेंसी के नोटिस को लेकर कहा कि एनआईऐ एजेंसी मामले की जांच करना अलग विषय है। हरदीप सिंह नेचर द्वारा देश के खिलाफ साजिश रची गई या नहीं इसका जांच एजेंसी करनी चाहिए। लेकिन बच्चों को उससे कोई लेना-देना नहीं है। यहां से जाने वाले बच्चे कनाडा में अपना भविष्य बनाने गए हैं और यह कहना कि वहां हमला हो सकता है या यहां हमला हो सकता है यह एक डिप्लोमेटिक राजनीति है। दोनों सरकारों और दोनों कर देश की एंबेसी को इस हालत को सुधारना चाहिए ताकि हमारे बच्चों का भविष्य अच्छा बन सके। केमिस्ट्री गुरु ने कहा कि वह यह मानते हैं कि आई एस आई पाकिस्तानी का खालिस्तान संगठन से कनेक्शन है और फंडिंग के जरिए गलत काम करने को परमोक करता है। पंजाब को कनाडा से दूर कभी नहीं किया जा सकता और 1800 सो सिखों ने अपनी जान देश पर निछावर की है।वही हमारे बड़े पूर्वजों ने भारत देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी है।

बता दें कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरी में एक गुरुद्वारे के बाहर 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच काफी विवाद चल रहा है। हरदीप सिंह निज्जर पंजाब में जालंधर जिले के भारसिंहपुरा गांव का रहने वाला था। शुरू से गर्मख्याली सोच रखने वाला निज्जर 1992 में कनाडा चला गया। उसके बाद वह कभी वापस गांव नहीं आया। तीन साल पहले उसका पूरा परिवार भी कनाडा में सैटल हो गया। कनाडा में रहते हुए निज्जर प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीब आया।

पन्नू और निज्जर की निकटता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि निज्जर की हत्या के बाद से ही पन्नू तिलमिलाया हुआ है और कनाडा में भारत के खिलाफ और खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह करवाने का दावा कर रहा है। NIA ने 31 जनवरी, 2021 को पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या से जुड़े केस में निज्जर समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट किए गए तीन अन्य लोगों में कमलजीत शर्मा और राम सिंह शामिल हैं, जिन्होंने निज्जर व उसके सहयोगी अर्शदीप सिंह उर्फ प्रभा के निर्देश पर पुजारी को गोलियां मारी गई थी। इस हत्याकांड के जरिए निज्जर पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में था। हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल में 40 मोस्ट वांटेड आतंकियों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें निज्जर का नाम था। कनाडा के ब्रैंपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में उसकी भूमिका थी।

पंजाब में हिंसा और क्राइम से जुड़े कई केसों में निज्जर और उसके संगठन का नाम सामने आया था। इसके बाद ही उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया। KTF चीफ हरदीप सिंह निज्जर पिछले कई बरसों से कनाडा में बैठकर ही अपने आतंकी संगठन KTF को ऑपरेट कर रहा था। सितंबर-2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निज्जर को आतंकी घोषित कर दिया। इसके बाद निज्जर की जालंधर के भारसिंहपुरा गांव की प्रॉपर्टी भी कुर्क कर ली गई। NIA निज्जर पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर चुकी थी। मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर और कई थानों पर ग्रेनेड अटैक करवाने वाला अर्शदीप डल्ला भी निज्जर का सहयोगी है। डल्ला भी विदेश में बैठा है।