जालंधरः शराब, नशीला पदार्थ और चोरी के मामले 4 गिरफ्तार

जालंधरः शराब, नशीला पदार्थ और चोरी के मामले 4 गिरफ्तार

जालंधर, ENS : थाना रामांमडी की उप चौकी दकोहां पुलिस ने न्यू दशमेश नगर के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 75 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सन्नी निवासी संतोषी नगर और करन निवासी बाजीगर मुहल्ला रामांमडी के रूप में हुई है।

थाना रामामंडी के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दकोहां टीम के एसआई मदन कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान न्यू दशमेश नगर के पास मौजूद थे, वहां उन्हें नगलशामा चौक की तरफ से दो व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर पीछे भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने रोककर तलाशी ली तो सुखविंदर से  40 ग्राम और करन 35 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद बरामद हुआ है पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। आरोपित की पहचान प्रिंस निवासी तारा सिंह एवनयू बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई निशान सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस निवासी बस्ती बावा खेल अवैध शराब सफ़ाई का काम करता है और वह गाड़ी में सवार होकर अवैध शराब को लेकर फगवाड़ा से जालंधर की तरफ आ रहा है जहां उनकी टीम ने गाखलां गेट के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक्साइज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना सात की पुलिस ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के क़ब्ज़े से अलग अलग कंपनियों के पांच मोबाइल फ़ोन बरामद किए है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सोहन लाल को मीठापुर निवासी बबलू ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद उनकी टीम के एएसआई सोहन लाल ने मामला दर्ज कर जाँच के दौरान आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से अलग अलग कंपनियों के पाँच मोबाइल फ़ोन बरामद किए है।