नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया आपदा प्रबंधन

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया आपदा प्रबंधन
कलाकारों ने रावमापा धुसाड़ा व आईटीआई भलौन में किया जागरूक
 
ऊना/सुशील पंडित : समर्थ-2023 अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध आरके कला मंच, चिंतपूर्णी के कलाकारों ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाड़ा व भगत राम मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भलौन में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं और उनसे निपटने के उपायों के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने नाटक के जरिए लोगों को भूकंप आने की स्थिति में अमल में लाई जाने वाली हिदायतों बारे जानकारी दी। नाटय दल के कलाकारों ने बताया कि भूकंप आने की स्थिति में लिफ्ट के बजाए सीढ़ियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों का निर्माण भूकंप रोधी तकनीक के आधार पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता लेकिन इनसे निपटने और इनके जोखिम को कम करने की जानकारी, आपदा से होने वाले नुक्सान को कम करने में मददगार साबित होती है। कलाकारों ने इसके अलावा अन्य अपादाओं जैसे आगजनी व बाढ़ इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।