बम बम भोले के जयकारों से गुजां धौमेश्वर महादेव मन्दिर, हजारो भक्त हुए नतमस्तक

बम बम भोले के जयकारों से गुजां धौमेश्वर महादेव मन्दिर, हजारो भक्त हुए नतमस्तक

कुमार सोनू,अनमोल राजा ने बांधा समा, कतारबद्ध खड़े होकर भक्तो ने चढ़ाया शिवलिंग पर जल

ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के प्रसिद्ध धर्मिक स्थल धौमेश्वर मन्दिर तलमेहड़ा में सावन मास के मेलों की खूब धूम चली हुई है। तीसरी धार्मिक रविवारी संध्या के रविवार दिन में ही हजारों भक्तो ने धौमेश्वर मन्दिर तलमेहड़ा में शीश नभाया। तीसरी रविवारी धार्मिक संध्या में पंजाव के फनकार अनमोल राजा एवं कुमार सोनू ने अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को भोलेनाथ के भजनों पर खूव नचाया। तीसरी रविवारी धार्मिक संध्या पर चिन्तपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मन्दिर कमेटी द्वारा विधायक सुदर्शन बबलू व पार्टी के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। मन्दिर का पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था। पंजाव के फ़नकारों ने मेरे भोलेनाथ,शिव शंकर को,चल मना कैलाश आदि भजनों से खूव समां बांधा। रविवार रात 12 बजे श्रद्धालु शिबलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कतारबद्ध खड़े हो गए। सुबह 4 बजे शिवलिंग का शिंगार ओर आरती होने के वाद मन्दिर के कपाट खोले गए और श्रद्धालु कतारबद्ध शिबलिंग पर जल चढ़ाते गए। वहीं सोमवार को धौमेश्वर महादेव मन्दिर भोलेनाथ के जयकारों से खूब गुंजा ओर हजारों की तादात में श्रद्धालु मन्दिर में नतमस्तक हुए। 
जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए कई समाजसेवी संस्थाओं ने भंडारों व लंगर का आयोजन किया था। मन्दिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने कहा कि धौमेश्वर मन्दिर में अव हिमाचल ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यो से भी भारी सँख्या में श्रद्धालू आ रहे है। शर्मा ने कहा कि मन्दिर कमेटी द्वारा पहले ही सावन मास के मेलों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। प्रवीण शर्मा ने कहा कि पहले सावन मास में केवल सोमवार को ही श्रद्धालूओं की मन्दिर में भीड़ देखी जाती थी। लेकिन बीते 2 बर्षो से यानी कोविड समय के बाद अब सावन मास में हर दिन श्रद्धालुओं का तांता मन्दिर में देखा जा सकता है ओर मन्दिर कमेटी द्वारा पहले ही श्रद्धालुओं के लिये लंगर की व्यवस्था ठहरने एवं मन्दिर दर्शन की पूरी व्यवस्था की गई है। मन्दिर कमेटी की एक टीम मन्दिर परिसर में देख रेख करती है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि जोल से लेकर मन्दिर के मुख्य गेट से मन्दिर परिसर तक अलग अलग प्रकार के भंडारे श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाते है। बुजुर्गों अपंगों के लिए मन्दिर दर्शन को प्रमुखता से लेकर दर्शन करवाये जाते है। शर्मा ने कहा कि मन्दिर कमेटी का उद्देश्य है कि मन्दिर परिसर को राजनीति से दूर रखा जाए और मन्दिर के प्रांगण में आने वाले हर श्रद्धालु को मन्दिर के पूरे दर्शन हों। मन्दिर परिसर में उचित व्यवस्था हो और हर श्रद्धालु के लिए मन्दिर कमेटी द्वारा ब्रेकफास्ट लंच ओर रात का खाना बेहतर हो। प्रवीण शर्मा ने कहा कि धौमेश्वर मन्दिर ट्रस्ट को बहुत बड़े दानी सज्जन दिल खोलकर दान देते है। कमेटी दानी सज्जनों का एक एक पैसा मन्दिर निर्माण पर खर्च करती है और बिल्कुल पारदर्शिता से कार्य करके मन्दिर को ओर ज्यादा प्रसिद्धि देने के लिए बचनबद्ध है। इस मौके पर मन्दिर ट्रस्ट के सदस्य व अन्य सेवादारों ने अपनी सेवाएं मन्दिर में प्रदान कीं ओर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।