देसी जुगाड़, बाइक में ट्रैक्टर का टायर जोड़कर बनाई इको-फ्रेंडली गाड़ी, देखें वीडियो

देसी जुगाड़, बाइक में ट्रैक्टर का टायर जोड़कर बनाई इको-फ्रेंडली गाड़ी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: जुगाड़ की दुनिया में भारतीय लोगों को कोई मुकाबला नहीं है। सोशल मीडिया इस तरह के वीडियो से पटा पड़ा है। जब काम को आसान बनाने की बात आती है, तो लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। यही वजह है कि कम साधन में काम चलाना, इंडियन से बेहतर कोई दूसरा नहीं समझ सकता है। इससे जुड़ा क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखे आपके दिमाग की बत्ती जल जाएगी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का बाइक पे बैठा दिखाई दे रहा है। लेकिन ध्यान देनी वाली बात ये है कि गाड़ी सिर्फ पिछले पहिए पर दौड़ रही है। कैमरा एंगल बदलने पर समझ आता है कि इसमें जुगाड़ से ट्रैक्टर का पहिया फिट किया गया है। बाइक का अगला टायर निकालकर उसे एक लंबे लोहे के रॉड से जोड़ा गया है। 

साथ ही टायर के ऊपर बैठने के लिए एक प्लेट फिट की गई है। इस जुगाड़ू गाड़ी का कोई जवाब नहीं है। लड़के इसे लेकर मौज से सफर का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने जुगाड़ से ऐसे डिजाइन वाली गाड़ी बनाई हो। इसस पहले तमाम गाड़ियां देखी गई हैं।