अम्ब व गगरेट में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित

अम्ब व गगरेट में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित
ऊना/सुशील पंडित : अम्ब व गगरेट में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक अग्रणी जिला बैंक अधिकारी गुरचरण भट्टी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में घर-घर केसीसी अभियान (डोर-टू-डोर केसीसी अभियान) बारे बताया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 1 अक्तूबर से आरम्भ किया गया है जोकि 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत हर किसान को कृषि हेतू कर्ज सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय ने मौजूदा केसीसी अकाउंट होल्डर्स के डेटा को पीएम किसान लाभार्थियों जिनके पास केसीसी अकाउंट नहीं है उनके साथ वेरिफाई किया है। जिसके तहत पीएम किसान के लाभार्थियों जिनके पास केसीसी कार्ड नहीं है उन्हें केसीसी कार्ड प्रदान किया जाएगा। 
अग्रणी जिला बैंक अधिकारी गुरचरण भट्टी ने बताा कि जनसुरक्षा अभियान का दूसरा चरण भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री सुरक्षा व  जीवन ज्योति बीमा योजना के पात्र सभी लोगों का बीमा इस अभियान के अंतर्गत किया जाएगा।  बीमा की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों से कटी जायगी। इस अभियान का दूसरा चरण 31 दिसम्बर चलेगा। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत प्रधान और सचिवों के सहयोग से सभी पंचायतों में कैंप लगा कर सभी पात्र लोगों को इन दोनों स्कीमों के साथ जोडे़। इसके साथ बैठक में बैंको द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर चर्चा की गई। 
अग्रणी जिला बैंक अधिकारी ने बैंकों की उपलब्धि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की और सभी बैंकर्स से अनुरोध किया कि वे इस साल दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। साथ ही सभी बैंकर्स से ये भी आग्रह किया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीमों को ऋण आवेदनों का समय पर निपटान करें। बैठक में आरसेटी डायरेक्टर संदीप ठाकुर, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता धर्मपाल धीमान, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी व  सीएसपी उपस्थित रहे।