सड़क बंद होने से गुस्साए व्यक्ति ने नाले में बहा दिए सेब, देखें वीडियो

सड़क बंद होने से गुस्साए व्यक्ति ने नाले में बहा दिए सेब, देखें वीडियो

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में इन दिनों सेब का सीजन जोरों है, लेकिन प्रदेश में भारी बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। सड़कें बंद होने का सीधा असर बागबानों पर पड़ रहा है, क्योंकि बागबान अपनी सेब फसल को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। आलम यह है कि बागबानों अपनी सेब की फसल को नाले में बहाना शुरू कर दिया। दरअसल ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बागबान अपनी सेब की फसल को नाले में बहाता नजर आ रहा है। 


बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो रोहड़ू का है। बता दें कि परसाड़ी मार्ग पिछले करीब 20 दिनों से बंद है, लेकिन प्रसाशन सड़क बहाल करने में असमर्थ दिख रहा है। सड़क मार्ग बंद होने से जब बागबान अपनी फसल को मंडी तक नहीं पहुंचा पाया तो उसने गुस्से में आकर अपनी सेब की फसल को नाले में बहाने शुरू कर दिया। 
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बागबान पिकअप में लदी सेब की फसल को नाले में बहा रहा है। उधर, बागबानों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क मार्ग को बहाल किया जाए ताकि वह समय रहते अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचा सकें।