जयपुरः राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही तेज बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार सुबह से ही जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जयपुर में दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज बरसात शुरू हो गई। जयपुर में मुहाना मंडी के पास बारिश के दौरान जमीन धंसने से गाड़ियां फंस गईं।
Vehicles stuck in #heavyrain in 6 districts, roads caved in
#monsoon #Heavyrain #yellowalert #encounternews #TwitteRx #A_sharma45 #MyBharat #JanaNayagan pic.twitter.com/v7bKIs91zj
— Encounter India (@Encounter_India) June 20, 2025
मानसरोवर इलाके में सड़क धंसने से करीब 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जयपुर में मुहाना मंडी के पास बारिश के दौरान जमीन धंसने से गाड़ियां उसमें फंस गईं। वहीं, कोटा में बैराज का भी एक गेट खोला गया। सीकर में एक बाइक बारिश के पानी में बह गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मानसून की एंट्री को हुए दो दिन हो चुके हैं। मानसून का असर जयपुर सहित 20 से ज्यादा जिलों में दिख रहा है। जयपुर जिले में गुरुवार को 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। वहीं, कोटा, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में 2 इंच तक बरसात हुई। लगातार बरसात से तापमान में भी गिरावट हुई है।