पालीः छोटी सी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद 2 स्कूली छात्र द्वारा अपने कुछ दोस्तों के साथ सैलून में हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में 7वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्र कैंची के वार से घायल हो गए। घायलों में एक के फेफड़े में घाव हो गए है। दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसमें कुछ लड़के बाइक से उतरकर सैलून में घुसते नजर आ रहे हैं। बाद में उनमें मारपीट होती दिख रही है।
मारपीट की इस घटना में पाली शहर के रामलीला मैदान निवासी 9वीं कक्षा का छात्र नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण और 7वीं का स्टूडेंट भागीरथ पुत्र जवरी लाल घायल हो गए, जिन्हें सोमवार देर शाम को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। नरेन्द्र के सीने और गले में और भागीरथ के सीने पर कैंची के कई वार हुए। इस घटना में नरेन्द्र का फेफड़ा पंचर हो गया। दोनों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
दरअसल सोमवार दोपहर को कक्षा 9 का स्टूडेंट नरेन्द्र स्कूल बस से आ रहा था। बस सैलून के पास से गुजर रही थी। इस दौरान बाइक साइड में करने की बात को लेकर सैलून वाले से उसकी बहस हो गई। स्टूडेंट नरेन्द्र का आरोप है कि उसे सैलून वाले ने पीटा। इस पर शाम को वह वापस सैलून गया था। वही सैलून संचालक उदेश सैन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें कुछ लड़कों को जबरदस्ती अपनी शॉप में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

