नई दिल्लीः दिल्ली इन दिनों वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है और ऐसे में दिल्ली परिवहन विभाग अब काफी सतर्क हो गई है और तय सीमा से ज्यादा पुरानी कारों और बाइक-स्कूटर पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने शहर की खराब एयर क्वॉलिटी को देखते इस महीने 1200 से ज्याजा पुराने वाहनों को जब्त किया है। आंकड़ों की मानें तो जब्त किए गए 1,251 वाहनों में 10 साल से ज्यादा पुराने 140 चार पहिया डीजल वाहनों के साथ ही 446 दोपहिया वाहन और 665 पेट्रोल तिपहिया व चार पहिया वाहन शामिल हैं, जो 15 साल से ज्यादा पुराने हैं।
परिवहन विभाग ने पुराने पड़ चुके व जब्त वाहनों के मालिकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया, ताकि वे अपने पुराने वाहनों को कबाड़ में दे सकें। इस पूरी प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की गई है। परिवहन विभाग द्वारा 10 अक्टूबर को जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 55 लाख से ज्यादा पुराने वाहनों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों पर कार्रवाई के के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की है, जो दिसंबर तक जारी रहेगा। ताकि 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 वर्ष से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त किया जा सके।