अमृतसरः गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल में सेवादार के झुलसने की घटना सामने आई है। दरअसल, देर रात लंगर हॉल में सेवा करते समय सेवादार उबलते आलू की कढ़ाई में गिर गया। हालांकि इस घटना के दौरान वहां पर मौजूद अन्य सेवादारों ने तुरंत उसे कढ़ाई से बाहर निकाला और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाले वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में सेवादार 70 प्रतिशत झुलस गया है। घायल सेवादार की पहचान बलबीर सिंह निवासी धालीवाल, गुरदासपुर के रूप में हुई है।
सेवा कर रहे सेवादारों ने बताया कि आलू उबालते समय कढ़ाई पर झाग आ जाती है, जिसे साफ किया जाता है। बलबीर सिंह भी रात करीब साढ़े 12 बजे इसी झाग को साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर तिलका और वे सीधा कढ़ाई में जा गिरे। बताया जा रहा है कि बलबीर सिंह पिछले 10 सालों से गोल्डन टेंपर में सेवा के लिए आ रहा था।