गुरदासपुरः शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी हेड क्वार्टर जुगराज सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सड़क किनारे नाजायज कब्जा करने वाले और दुकानों के सामने रेहड़ियां लगाने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि दुकानों के बाहर सामान न लगाया जाए। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज और थाना सिटी गुरदासपुर के मुखी को भी निर्देश दिए कि इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए।
देर शाम एसपी हेड क्वार्टर जुगराज सिंह हनुमान चौक तिब्बड़ी रोड की ओर निकले। उनके साथ DSP कुलवंत सिंह, थाना सिटी मुखी गुरमीत सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह भी मौजूद थे। टीम ने कार्रवाई करते दुकानों के बाहर रखे बोर्डों जब्त किया। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों की ट्रैफिक समस्या गंभीर होने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।