जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इस मामले में दिल्ली से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना को लेकर कालिया ने खुलासा किया है कि एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी काले बुर्के में दिखाई दिया, जिसमें वह ई-रिक्शा में पहले आगे बैठता है और बाद में वह ई-रिक्शा के पीछे बैठता है।
वहीं इस घटना को लेकर आज कालिया के घर पुडुचेरी पूर्व गवर्नर इकबाल सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब के हालात लगातार बिगड़ रहे है। इस घटना को लेकर लोग काफी दुखी है। वहीं भाजपा नेता के घर पर हमला होना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वह बिहार, आंद्र प्रदेश सहित कई राज्यों में रह चुके है। इस घटना को लेकर पूर्व गवर्नर ने कहा कि केंद्र को इस हालातों को लेकर ध्यान देना चाहिए।