मोहालीः पास्टर बजिंदर को लेकर नया विवाद सामने आय़ा है। मामले में रेप पीड़िता का आरोप है कि पादरी के समर्थक सोशल मीडिया पर उसकी पहचान उजागर कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पीड़ितों की ओर से एसएसपी मोहाली को शिकायत दी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते पास्टर बजिंदर सिंह के आईटी सैल में काम करने वाले लोगों के खिलाफ बलौंगी थाने में करीब आशीष समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
वहीं, पुलिस इस मामले में साइबर सेल की मदद ले रही है, ताकि इस केस को सुलझाया जा सके। आरोप है कि पादरी के समर्थक सोशल मीडिया और अन्य चैनलों पर उसका पता उजागर कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि बजिंदर समर्थक उसका नाम, घर का पता और अन्य जानकारी सार्वजनिक की जा रही है। साथ ही, उसके खिलाफ लोगों को भड़काया जा रहा है। महिला ने अपनी जान को खतरा बताया है। मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है और उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।