जालंधर, ENS: रायपुर में रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमले के मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, इस मामले में अब तक पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हाल ही में पुलिस ने एक आरोपी को करनाल से गिरफ्तार किया था। वहीं 2 आरोपियों का रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी ने ली थी।
शहजाद ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना को लेकर कहा था कि इस बार रोजर बच गया, लेकिन अगली बार वह ड्रोन के जरिए अटैक करवाएगा और उसमें वह नहीं बच पाएगा।