बोकारोः एक युवती का शव तालाब में मिलने का मामला सामने आया है। तालाब युवती के घर से कुछ ही दूरी पर है। युवती ने मंगलवार की रात परिवार संग खाना खाया और सभी अपने कमरे में सोने चले गए। परिजन सुबह नींद से उठे तो घर का दरवाजा खुला मिला और युवती का शव तालाब में पड़ा था।
घटना बोकारो जिले के पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बांधगोड़ा साइट की है। मृतका की पहचान खुशी कुमारी (19) के रूप में की गई। वो बोकारो में ग्रेजुएशन कर रही थी और परिवार संग रहती थी। युवती के पिता सुरेश महतो बीएसएल में ठेका मजदूर हैं। सुरेश महतो मंगलवार की रात अपने काम से लौटे और रात का भोजन अपने परिवार के साथ किया। भोजन के बाद सभी सो गए। सुबह जब सुरेश की नींद खुली तो उन्होंने घर में खुशी को नहीं देखा तो आसपास पूछताछ शुरू कर दी।
जब घर के पास स्थित चार कुनिया तालाब के पास लोग जमा हुए तो पाया गया कि एक शव तालाब में उपला रहा था। शव को बाहर निकालने के बाद पता चला कि लाश खुशी की थी।ग्रामीणों के अनुसार खुशी पढ़ाई में अव्वल थी और परिवार में किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं था। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।