बठिंडाः थर्मल कॉलोनी के पास एक ठेले पर चाय पी रहे एक व्यक्ति पर दो अज्ञात बाइक सवार युवक गोलियां चलाकर फरार हो गए। फायरिंग में व्यक्ति के बाजू और टांग पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत लोगों ने बठिंडा के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया है।
जख्मी व्यक्ति की पहचान ललित अरोड़ा के रूप में हुई है जो संतपुरा रोड विशाल नगर का रहने वाला है। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि घटना सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहंचे। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। वहीं गंभीर व्यक्ति के बयान दर्ज करके आरोपियों की पकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी है।