लुधियानाः जिले के पाखोवाल इलाके में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायतकर्ता अंकित मल्होत्रा ने बताया कि 9 अक्तूबर की रात करीब 8:45 बजे वह अपनी पत्नी की मेहंदी लगवाने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में आरोपी सतनाम सिंह से गाड़ी साइड में करने को कहा तो वह बहस पर उतर आया। किसी तरह मामला शांत हुआ और शिकायतकर्ता घर पहुंच गया। कुछ देर बाद पत्नी ने बताया कि मोबाइल मेहंदी की दुकान पर रह गया है।
जब वह अपने भाई वंश मल्होत्रा के साथ सामान लेने दोबारा दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि आरोपी सतनाम सिंह कार में बैठा हुआ है। तभी आरोपी ने गुस्से में आकर जान से मारने की नीयत से 5-6 गोलियां दाग दीं। बता दें कि अंकित मल्होत्रा ने बताया कि वह ऑटो पार्ट्स का कारोबार करते हैं। रात को पाखोवाल रोड नजदीक फुल्ला वाला चौंक 9 अक्तूबर की रात करीब 8:45 बजे वह अपनी पत्नी की मेहंदी लगवाने के वहां गया था और जब वहां से वापिस लौटने लगे तो कार पार्किंग से बाहर निकलने लगा, पीछे आरोपी सतनाम सिंह कार में बैठा था, उसे गाड़ी पीछे करने के लिए हॉर्न दिया, लेकिन सतनाम ने गाड़ी पीछे नहीं की।
पीड़ित ने कहाकि वह लगातार हॉर्न दिया लेकिन उसने इक ना सुनी और गाड़ी में गाली निकालनी शुरू की। जिसके बाद वह गाड़ी लेकर निकला और उसके पास जाकर पूछा कि गाली क्यों दे रहे हो। आरोप हैकि इस दौरान वह गाड़ी में शराब पी रहा था। इस दौरान वह उसके साथ हाथापाई करने लग गया। वहां पर मौजूद लोगों ने शांत करवाया। इस दौरान उसका मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया। वह मोबाइल ढूंढने के लिए दोबारा भाई वंश मल्होत्रा के साथ गया। वहां पर उक्त चालक ने उसे देख लिया और कार में जाकर बैग से रिवॉल्वर निकालकर उस पर गोली चला दीं। पीड़ित ने कहा कि इस दौरान उसका निशाना उससे चूक गया और गोली भाई के पैर में लगी। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मचने का फ़ायदा उठाकर सतनाम सिंह गाड़ी लेकर भाग गया।
जिसके बाद वह भाई को लेकर डीएमसी अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। गोलियां वंश मल्होत्रा के दाहिनी तरफ लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आरोपी ने सार्वजनिक स्थान पर अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों की जान खतरे में डाल दी और मौके से फरार हो गया। घायल युवक को तुरंत DMC अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है इलाके में इस तरह दिन-रात बढ़ती फायरिंग और झगड़ों की घटनाएं डर पैदा कर रही हैं। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि आम लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है।

