मोगाः जिले की पुलिस ने लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक खिलौना पिस्टल और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। डीएसपी रमनदीप सिंह के दिशा-निर्देशों तहत थाना धर्मकोट की पुलिस टीम के सब-इंस्पेक्टर जसवंत राय गश्त पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली। तालाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से खिलौना पिस्टल, बिना नंबरी बाइक बरामद की गई।
डीएसपी ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लखविंदर सिंह उर्फ लक्का, बलवीर सिंह उर्फ गग्गा और टीटू तीनों लूटपाट और चोरी की घटनाओं के आदी हैं और इनके पास एक नकली पिस्टल भी है। अगर समय रहते नाकाबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए तो हथियार बरामद हो सकते है। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया और आरोपियों के कब्जे से बिना नंबरी प्लेटिना मोटरसाइकिल और खिलौना पिस्टल बरामद की।
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 16 सितंबर 2025 की रात लगभग 12 बजे गांव गलोटी, थाना कोट ईसे खां में एक घर में सेंधमारी की थी। आरोपी घर की जाली तोड़कर घर से 4 तोले सोना, पीतल के बर्तन और एक मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही थाना कोट ईसे खां में मुकदमा नंबर 257, दिनांक 6 अक्टूबर 2025 दर्ज किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

