बठिंडा : पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिहं उर्फ रवि और गुरप्रीत सिहं दोनों निवासी फाजिल्का के तौर पर हुई है। डीएसपी हरबंस सिंह सिटीव वन ने बताया कि गश्त के दौरान रिंग रोड और बहमन दवाना पुल के नजदीक 2 आरोपियों को काबू किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से तलाशी के दौरान 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों और भी खुलासे होने की संभावना है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिहं पर पहले भी लांबी थाने में 100 ग्राम हेरोइन का मामला दर्ज था।
