राज्य की सभी पंचायतों के बिकास की धनराशि का 182 करोड़ बनता है अढ़ाई वर्ष में ब्याज,तो कितनी होगी धनराशि :दविंदर भुट्टो
ऊना/सुशील पंडित: भाजपा के वरिष्ठ नेता कुटलैहड़ क्षेत्र से पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य सरकार अब पंचायतों के विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि पर मिलने वाले ब्याज से अपनी सरकार चला रही है। पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्षों में राज्य की लगभग 3614 पंचायतों में विकास कार्यों के लिए जो राशि दी गई थी, वह कार्यों में न लगकर बैंक खातों में पड़ी रही, जिससे उस पर करीब 182 करोड़ रुपये का ब्याज बन चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब ब्याज ही इतना है, तो मूल धनराशि कितनी रही होगी? और सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी भारी-भरकम राशि होते हुए भी पंचायतों के विकास कार्य क्यों रुके हुए हैं?
दविंदर भुट्टो ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के समय में राज्य की हर पंचायत को करोड़ों की धनराशि सुक्खू सरकार अढ़ाई वर्षों में उस में से एक फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं कर पाई है। और अब सुक्खू सरकार ने अब बैंकों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि पंचायतों की राशि पर जमा हुए ब्याज को सरकार के खाते में ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने इसे गरीब जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा कि जो पैसा गांवों, गरीबों, और स्थानीय विकास कार्यों के लिए रखा गया था, उस पर सरकार ब्याज लेकर अपनी राजनीति चमका रही है।
भुट्टो ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जवाब मांगते हुए कहा कि सरकार बताए कि आखिर पंचायतों में कार्य क्यों नहीं हो रहे? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही है या फिर सरकार की सोची-समझी नीति? उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सरकार सिर्फ कागजी घोषणाएं कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आज भी कई पंचायतों में सड़क, पानी, और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसके साथ ही भुट्टो ने सुक्खू सरकार की सुख आश्रय योजना को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह योजना केवल बसों और दीवारों पर लिखने तक सीमित रह गई है। उन्होंने दावा किया कि उनके कुटलैहड़ क्षेत्र के चार परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है, लेकिन अब तक उन्हें एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि चार हजार रुपये जेब खर्च की बात तो दूर, बच्चों की पढ़ाई की फीस तक सरकार ने नहीं दी।
पूर्व विधायक ने कहा कि अढ़ाई वर्षों में सुक्खू सरकार ने केवल झूठे वादों और खोखली घोषणाओं के सहारे जनता को गुमराह किया है। न विकास दिख रहा है, न योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है। पंचायतों में पड़े विकास के धन का उपयोग न होना यह साबित करता है कि सरकार की प्राथमिकता में न गांव हैं, न गरीब। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा,भाजपा नेता बलराम बबलू,मनोहर लाल शर्मा,भाजपा नेत्री संतोष सैनी ,सूरम सिंह मौजूद रहे।
