ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के शहीद भगत सिंह मैमोरियल क्लब लठियाणी द्वारा क्षेत्र के सभी होनहार खिलाड़ियों सहित जरूरतमंद परिवार सदस्यों की मददगार साबित हो रहे हैं। बहीं पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी स्कूल में चल रही अंडर 19 लड़कियों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भी क्लब सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए फल फ्रूटों सहित अन्य मिष्ठान्नों का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहयोग किया जा रहा है।बहीं पर मंगलवार को भी सभी खिलाड़ियों को फल फ्रूटों सहित अन्य मिष्ठान्नों का वितरण किया गया।
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की नेशनल खिलाड़ी मानसी राणा को भी क्लब सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।बहीं पर मानसी राणा ने सारा श्रेय शिक्षा उपनिदेशक अनिल कुमार तक्खी एडीपीओ जगदीप सिंह,जिला डीओसी मैडम सोनू कुमारी, ड्रैगन वोट एव ट्रैडिशनल कोच शाम लाल,डीओसी अमन शर्मा,स्काउट एवं गाइड इंचार्ज रजनी बाला, स्कूल ग्राउंड कोच रजनीश ठाकुर, कबड्डी कोच अशोक धीमान, मार्शल आर्ट कोच सुरेश कुमार उर्फ बाबी,सहित अन्य टीम सदस्यों को दिया है। बहीं पर शहीद भगत सिंह मैमोरियल क्लब लठियाणी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सेवानिवृत्त सुबेदार दर्शन सिंह ठाकुर,सुरजीत पाला,रूवेश शर्मा सहित अन्य टीम सदस्य भी मौजूद रहे।
