जालंधर, ENS: चोरों द्वारा सरेआम घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों द्वारा घर के बाहर वाहनों चोरी किए जा रहे है। वहीं ताजा मामला एसडी कॉलेज के पास प्रेम नगर से सामने आया है। जहां चोर घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी करके फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राजेश कोहली ने बताया कि चोर दिन दहाड़े घरे के बाहर खड़ी काले रंग की पैंशन प्रो बाइक (नं. पी.बी. 08 सी.टी 0557) लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी।
लेकिन थोड़ी देर बाद जब वह बाहर आया तो देखा कि बाइक वहां से गायब थी। जिसके बाद पीड़ित ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो पता चला कि 2 चोर एक बाइक पर आए। उनमें से एक चोर ने दूसरी चाबी लगाकर उनकी बाइक का लॉक खोला और मात्र 5 सैकेंड में बाइक लेकर फरार हो गए।
राजेश कोहली ने घटना की शिकायत थाना नई बारादरी पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए है और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।