जालंधर, ENS: धनतेरस पर आज शेखां बाजार से लेकर फूलां वाला बाजार तक दमकल विभाग की टीम द्वारा मॉकड्रिल की गई। इस दौरान जहां दुकानदारों को आग की घटना के दौरान बचने के लिए हिदायते दी गई, वहीं दुकानदारों को तंग बाजारों में गाड़ियां लगाने को लेकर हिदायते जारी की गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि दीवाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कोई अप्रिय घटना ना हो उसके लिए उनकी टीम द्वारा मॉक ड्रील की गई।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर फूलां वाला बाजार तक की गई। इस दौरान अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान उनकी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकारी का कहना है कि दरअसल, लोगों ने दुकानों के बाहर बेंच लगाकर सामान रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क डिवाइड होने के दौरान कॉर्नर पर भी लोगों ने छोटे-छोटे बेंच सामान के लगाए हुए है।
जिसके चलते टीम को काफी मुश्किल आई। उन्होंने कहा कि पब्लिक और दुकानदारों को तंग बाजारों में घटना के दौरान निकलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते उनकी टीम ने बताई है। अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान सख्ती से कार्रवाई करते हुए सड़कों के बाहर रखे सामान को उनकी टीम द्वारा हटा दिया जाता है ताकि जल्द से जल्द अप्रिय घटना को रोकने के लिए समयानुसार पहुंचा जा सके।
उन्होंने कहा कि तंग बाजारों में अप्रिय घटना को लेकर उनकी टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते आज उनकी टीम द्वारा मॉक ड्रील के जरिए लोगों को हिदायतें दी। अधिकारी ने कहा कि दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान रखकर और गलत पार्किंग में खड़े वाहनों को लेकर हिदायतें दे दी गई है।