जालंधर। शहर के डीसी दफ्तर के सामने बने पुड्ढा काम्प्लेक्स एलआईसी के दफ्तर की पार्किंग से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पार्किंग में खड़ी बाइक का ताला तोड़ चोर लेकर फरार हो गया। चोरी की वारदात पार्किंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना बारादरी की पुलिस ने चोर खिलाफ केस दर्ज किया।
गांव मकदपुर शहीद भगत सिंह नगर के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वह पुड्ढा काम्प्लेक्स एलआईसी दफ्तर में बीते बुधवार चार बजे के करीब किसी काम के लिए आया था। वह बाइक को पार्किंग में लगाकर दफ्तर में चला गया था। जब वह वापस लौटा तो उसका बाइक नहीं था, जिसके बाद उसने दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि एक युवक उसके बाइक को लेकर फरार हुआ है, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया और शिकायत चौथे दिन पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है।