पटना। भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के कार्यालाय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली। प्रणव पांडे अपने हजारों समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने प्रवण पांडे को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
आपको बता दें कि ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय पेशे से बिल्डर हैं। वे अपने परिवार के साथ पटना में ही रहते हैं। वे भूमिहार ब्राह्मण परिवार से हैं। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक दल अभी से ही अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने में जुट गए हैं।
जेडीयू में शामिल होने के बाद प्रणव पांडे ने कहा कि हम पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी के साथ काम करेंगे और पूरी निष्ठा से काम करेंगे। मेरे मन में कोई सोच नहीं है। पार्टी की सदस्यता ग्रहण को दौरान हजारों समर्थक पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। ऐसे में अब बेटे इशान किशन क्रिकेट के तो पिता प्रणव पांडे सियासत के मैदान में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे।