जालंधर, ENS: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को ईडी की टीम आज भारी फोर्स के साथ कोर्ट पहुंची। जहां माननीय अदालत में पूर्व मंत्री को पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने कोर्ट में 7 दिनों के रिमांड की अपील की थी। लेकिन माननीय जज ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का 5 दिन के रिमांड के आदेश दिए है।
इस मामले को लेकर बीते दिन ईडी के अधिकारी जेपी सिंह ने बताया था कि मनी लांड्रिंग टेंडर घोटाले के तहत भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया गया। कहा यह भी जा रहा है कि पूर्व मंत्री आशु की बढ़ी हुई संपत्ति और विदेशों में लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी। हालांकि ईडी के अधिकारी खुलकर इस मामले को लेकर कुछ नहीं कह रहे है।
वहीं पूर्व मंत्री को कोर्ट में पेश करने के दौरान भी पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सासंद चरणजीत सिंह चन्नी नहीं पहुंचे। ऐसे में कहा जा रहा है कि हाईकमान ने इस मामले में पूर्व मंत्री आशु से दूरी बनाई हुई है, जबकि विधायक परगट सिंह, विधायक सुखविंदर कोटली और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी आशु की गिरफ्तारी के दौरान भी मौजूद थे और आज कोर्ट में पेशी के दौरान भी मौजूद रहे।