ऊना/सुशील पंडित: ज़िला ऊना के बाथड़ी स्थित प्रतिका ऑटो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड में 31 विभिन्न पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार 17 अक्तूबर को प्रातः 10ः30 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय, ऊना के परिसर में आयोजित होगा। इन पदों में हाई प्रैशर मॉल्डिंग मशीन ऑप्रेटर के 6, इलैक्ट्रिशिन के 5, फिल्टर के 4, सीएनसी ऑप्रेटर के 10, पोर्र के 3 तथा बारीमैन के 3 पद शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अधिकारी, अक्षय शर्मा ने बताया कि हाई प्रैशर मॉल्डिंग मशीन ऑप्रेटर के लिए आयुसीमा 21 से 35 वर्ष के अलावा 1 से 2 वर्ष के अनुभव के साथ आईटीआई डिप्लोमा होल्डर होना अनिवार्य है। इलैक्ट्रिशिन और फिल्टर के पदों के लिए आयुसीमा 21-35 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आईटीआई डिप्लोमा व 2-3 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। सीएनसी ऑप्रेटर के पद के लिए आयुसीमा 20-35 वर्ष और आईटीआई डिप्लोमा के साथ 1-3 साल का अनुभव होना आवश्यक है। जबकि पोर्र तथा बारीमैन के पदों के लिए आयुसीमा 20-35 साल के साथ 1-2 वर्ष का अनुभव और 8वीं से 10वीं कक्षा तक शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवा अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मूल प्रमाण पत्र एवं बॉयोडाटा की प्रति लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 8219230739 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार का यात्राभत्ता देय नहीं होगा।

