रथ यात्रा महोत्सव एवं श्रावण मास के अवसर पर श्रद्धालुओं को मिलेगा धर्म लाभ
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रांतीय हरे कृष्ण मिशन द्वारा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव एवं श्रावण मास के शुभ अवसर पर विभिन्न तीर्थ यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। मिशन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और श्रद्धालुओं को विभिन्न पावन स्थलों के दर्शन कराना है।
मिशन द्वारा आयोजित यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत 26 जून से 29 जून तक मथुरा-वृंदावन धाम की यात्रा से होगी, जिसमें पावन तीर्थों एवं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का दर्शन शामिल है। इसके अतिरिक्त 27 जून को हमीरपुर में एक दिवसीय लोकल स्तर पर विशेष स्नान एवं दर्शन के साथ रथ यात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। इन यात्राओं की बुकिंग 24 और 25 जून तक की जाएगी।
इसके बाद 11 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे त्रिलोकीनाथ,वशिष्ठ मंदिर,मणिकर्ण, मार्कण्डेय, संकट मोचन, तारादेवी,कालका देवी,मनसा देवी,कुरुक्षेत्र व अन्य स्थानों की यात्रा होगी। वहीं 18 जुलाई से 24 जुलाई तक पौण्टा साहिब, सहस्त्रधारा, नीलकंठ महादेव,हरिद्वार, शुकताल, मथुरा और वृंदावन आदि पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
26 जुलाई से 10 अगस्त तक जगन्नाथ पुरी, मायापुर धाम, प्रयाग,चित्रकूट, काशी, अयोध्या धाम,नेमिषारण्य 88 हज़ार ऋषियों की धरती नेपाल,काठमांडू, पशुपति नाथ और अन्य प्रमुख तीर्थों की यात्रा होगी। इन यात्राओं की बुकिंग की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। सभी यात्राएं वातानुकूलित गाड़ियों द्वारा संचालित होंगी।
वहीं 24 अगस्त से 31 अगस्त तक राधा अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में राधा रानी के प्राकट्य स्थल रावल सहित वृंदावन के प्रमुख स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। मिशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना की स्थिति में वह उत्तरदायी नहीं होगा।अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु संपर्क सूत्र 78339-90972 पर संपर्क कर सकते हैं।