होशियारपुरः पंजाब सरकार लगातार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते पुलिस द्वारा विभिन्न तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते दिनों जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौतों के बाद आज होशियारपुर में आबकारी विभाग और मॉडल टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने होशियारपुर की बलवीर कॉलोनी में जांच की।
इसमें नशा तस्करी और अवैध शराब बेचने के मामलों में संलिप्त लोगों के घरों और उनके घरों के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान आने-जाने वाले संदिग्ध तत्वों को भी रोककर पूछताछ की और उनकी तलाशी ली गई, जिसमें मोहल्लेवासियों का भी पूर्ण सहयोग देखने को मिला। पुलिस अधिकारी गुरसाहिब सिंह ने बताया कि उन्होंने कासो आप्रेशन तहत संदिग्ध लोगों के घरों की जांच की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को इस दौरान एक खिलौना पिस्तोल बरामद हुई है जिसकी जांच की जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि मजीठा में हुए शराब कांड के बाद विभाग पूरी तरह सतर्क है जिसके चलते विभिन्न इलाकों की जांच की जा रही है।