होशियारपुर : माहिलपुर थाने के अंतर्गत नौनोवाल जट्टां गांव में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया था। जहां गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ अंगो को फाड़ दिया गया। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने 24 घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा के तौर पर हुई है। वह होशियारपुर के गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोरांवाली गांव के निवासी हैं और ग्रंथी सिंह के तौर पर भी काम करता था। एसपी डी डॉ. मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

