पंचकूलाः साइबर थाना ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो जामताड़ा सीरीज फिल्म देखकर साइबर ठगी की योजना बनाते थे। साइबर थाना के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि मनसा देवी निवासी एक महिला ने एक शिकायत दी थी। जिसमें महिला ने कहा कि उसका फोन हैंग करके बैंक के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। महिला को घटना का ऑनलाइन मैसेज आने पर पता चला। जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत पर्चा दर्ज करके आरोपीयो की तलाश जारी की।
जिनमें पुलिस ने लखीमपुर खीरी निवासी मुकुल शर्मा, विशाल शाह निवासी नेपाल, कमालूदीन अंसारी निवासी जामताड़ा, मोहमद दिलकश निवासी जामताड़ा, धर्मवीर को दिल्ली को गिरफ्तार किया। जिसमें मुकुल शर्मा ने एक खाता उपलब्ध करवाया और विशाल शाह द्वारा खाता खरीदकर आगे गैंग के मेंबर को बेचा गया। वहीं कमालूदीन अंसारी और दिलकश अंसारी द्वारा ठगी की गई। धर्मवीर पुत्र कालीचरण ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये। एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि इस पूरे केस में पांचो आरोपियो में कुछ आरोपी नेपाल और बांग्लादेश और बिहार की खतरनाक जगह जामताड़ा से गिरफ्तार किया है।
एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि इसमें जांच अधिकारी सतीश कुमार ने काफी अच्छा काम किया है। जिसमें पुलिस ने करीब 36 घंटे सफर करके और 6 दिन की छुपकर करी मशक्कत के बाद सभी आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इन पांचों आरोपीयो ने करीब कुछ महीने पहले जामताड़ा सीरीज मूवी देखी थी। जिसको देखने के बाद उनके दिमाग में यह साइबर ठगी करने का दिमाग में आया था। तभी एक पूरा प्लेन बनाकर यह साइबर ठगी की गई। आज सभी आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा।
