राष्ट्रीय सनातन धर्म मंच ने खोला मोर्चा
हिमाचल में संदिग्धों पर भी नजर रखे सरकार : नरेंद्र राणा
ऊना/सुशील पंडित: पहलगाम में घूमने के लिए आए पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर देने का जघन्य अपराध कर देने का राष्ट्रीय सनातन मंच हिमाचल प्रदेश ने निंदनीय कार्य करार दिया है। राष्ट्रीय सनातन मंच ने कहा है कि केंद्र सरकार इन हत्याओं का बदला लेने के लिए त्वरित सख्त कार्यवाही अमल में लाए । हिमाचल सरकार से भी प्रदेश में कानून व सुरक्षा बनाए रखने के साथ विशेष धर्म के संदिग्ध लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रदेश प्रभारी नरेंद्र राणा ने हत्याओं को लेकर पाकिस्तान तथा आंतकवादियों के विरुद्ध जोरदार विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा जिस तरह से चुन-चुनकर हिंदुओं की हत्या की गई है। उसी तरह आंतकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार को भारतीय सेना को भी सख्त कार्रवाई देने के लिए खुली छूट देनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमितशाह से आग्रह किया है कि जैसे इन आतंकवादियों ने हमारे हिंदुओं की हत्या की है, उसका जवाब पाकिस्तान को पूरे तरीके से दिया जाएं। उन्होंने हिमाचल सरकार से आग्रह भी किया कि प्रदेश में ऐसे धर्म के लोगों का प्रवेश बंद कर दी जाएं। जिनका तालुक संदिग्ध गतिविधियों पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जाएं और सख्त कार्यवाही की जाएं। ताकि देश-प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।