पंचकूलाः पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व राज्य मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे की मौत हो गई। 33 वर्ष की आयु में आकिल अख्तर का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आकिल अख्तर पंचकूला के एमडीसी क्षेत्र में रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि दवाई की ओवरडोज़ से उनकी मौत हुई है। शव का सेक्टर-6 अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਪੰਚਕੂਲਾ ਵਿੱਚ ਸਾਬਕਾ ਡੀਜੀਪੀ ਮੁਹੰਮਦ ਮੁਸਤਫਾ ਦੇ ਪੁੱਤਰ ਅਕੀਲ ਦੀ ਦਵਾਈ ਓਵਰਡੋਜ਼ ਨਾਲ ਮੌਤ
पूर्व DGP मुस्तफा के इकलौते बेटे की मौ/त को लेकर ओवरडोज की आशंका#PunjabNews #FormerDGPMustafa #OverdoseSuspect #PoliceInvestigation #BreakingNews #TragicDeath pic.twitter.com/dFIiBd2J0x
— Encounter India (@Encounter_India) October 17, 2025
आकिल का अंतिम संस्कार आज (17 अक्टूबर, 2025) को हरदा खेड़ी (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) स्थित पैतृक गांव में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब तक अकिल अख्तर को अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दूसरी ओर सिविल अस्पताल पंचकूला की ओर से साझी की गई जानकारी में पता चला है कि आकिल अख्तर को 16 अक्टूबर की रात करीब 9:28 बजे अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की एमएलसी रिपोर्ट के मुताबिक, आकिल अख्तर का शव मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। घटना की सूचना पुलिस थाना मांसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला को दी गई है। बताया जा रहा है कि आकिल अख्तर एमडीसी सेक्टर-4, पंचकूला में रहते थे। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। हालांकि प्रारंभिक जानकारी में दवाई की ओवरडोज़ को कारण बताया जा रहा है।
