अमृतसरः पुलिस की ओर से लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज देहात इलाके कंबो में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12:30 बजे हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर जसबीर सिंह लल्ला के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने गैंगस्टर को काबू करके उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी वडाला भिट्टेवढ़ गांव में घर में छिपा हुआ था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जसबीर सिंह लल्ला को गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में तरनतारन के गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, लल्ला तरनतारन में फायरिंग के बाद फरार हो गया था और उसके खिलाफ पहले से ही 4 मामले दर्ज थे।
