हिसार : जिले के गांव खरड़ में युवकों ने कार में आग लगाकर किसान को जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद किसान कार से कूदकर भागा, तो उसे तेज धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। आगजनी में कार जल गई।पीड़ित की पहचान बिट्टू के तौर पर हुई है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
उपचाराधीन बिट्टू ने बताया कि वह सुबह करीब 6 बजे कार लेकर खेत में गया था। वहां पहले से गांव के ही 2 युवक घात लगाए बैठे थे। उनके हाथ में तेज धारदार हथियार व पैट्रोल की बोतल थी। हमलावर खेत में घुसे तो वह खतरा भांपकर कार में जा बैठा और कार लॉक कर ली। जिसके बाद हमलावरों ने पैट्रोल छिड़ककर कार में आग लगा दी। उसने अपने बचाव में लॉक खोलकर भागना चाहा।
लेकिन हमलावरों ने कुछ दूर भागकर उसे पकड़ लिया और तेज धारदार हथियारों से सिर व शरीर पर कई जगह वार किए। बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि हमलावर पक्ष के साथ 5 साल पहले हमारा झगड़ा हुआ था और समझौता भी हो गया था। इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया और उसकी कार जला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।