छत्तीसगढ़ः नशे में धुत एक प्रभारी हेडमास्टर का स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक स्कूल परिसर में सोते और बड़बड़ाते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना स्कूल सत्र शुरू होने से एक दिन पहले की है। टीचर 16 जून की जगह 15 जून को ही स्कूल पहुंच गया था। वीडियो में शिक्षक कह रहा है कि कल मस्त स्कूल खुलेगा, स्कूल में पूरा देवता है। खा-पीकर नहीं आना है।
इधर, मामला जब बीईओ के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना मगरलोड ब्लॉक के सोनपरी नवीन प्राथमिक शाला की है। सोनपरी गांव के नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर पोस्टेड राजेंद्र मुंडा का यह वीडियो है। जिसमें वो नशे की हालत नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में ही आ पहुंचे और स्कूल के बाहर लेट गए। जब गांव वालों ने उन्हें टोका और स्कूल से जाने को कहा तो उन्होंने बहस शुरू कर दी। गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस मामले में मगरलोड के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने वीडियो की पुष्टि करते बताया कि कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।