मोहालीः जिले के फेज 11 स्थित बेस्ट टेक मॉल में स्थित Skull Club में बीती रात फायरिंग का मामला सामने आया था। घटना को लेकर मोहाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई, वह भी अवैध बताई जा रही है।
जानकारी देते डीएसपी हरसिमरन सिंह बल्ल ने बताया कि बेस्ट टेक मॉल स्थित Skull Club में देर रात मामूली बात को लेकर क्लब मालिक और उसके 2 साथियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में सिद्धार्थ डेलू गोली लगने से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि कंधे से कंधा लगने को लेकर विवाद हुआ था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर बयान दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
अब मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अदित्य विज वासी लुधियाना और तुषार कुमार वासी जिरकपुर को गिरफ्तार कर लिया है। गोली अदित्य द्वारा अपनी अवैध .32 बोर पिस्तौल से चलाई गई थी। पुलिस ने पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।