पथनमथिट्टा: बेटे की हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए दिन-रात पिता ने कड़ी मेहनत की। मां भी उसकी हर डिमांड पूरी करती। माता-पिता को उम्मीद थी कि उनका यह बेटा उनके बुढ़ापे की लाठी बनेगा। लेकिन वे नहीं जानते थे कि वह उनकी मौत का कारण बनेगा। एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर अपनी कार के अंदर कथित तौर पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार तिरुवल्ला निवासी राजू थॉमस जॉर्ज (69) और लेगी थॉमस (63) के शव उनकी कार के अंदर जली अवस्था में पाए गए। पुलिस ने कहा कि उनके आवास से बरामद एक सुसाइड नोट के अनुसार ऐसा लगता है कि दंपति ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे अपने 39 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान थे।
उनका बेटा वर्तमान में इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक निजी पुनर्वास केंद्र में भर्ती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘यह सुसाइड नोट पुलिस के लिए था । उन्होंने अपने बेटे को इलाज के लिए सरकारी संस्थान में भर्ती कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संपत्ति उनकी बहू और पोती को सौंप दी जाए।