ऊना सुशील पंडित:अम्व पुलिस ने 81.90 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को काबू किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना अम्ब के पुलिस मुलाजिम गश्त करते हुए अठवां रोड़ आदर्श नगर अम्ब में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान की तलाशी लेने पर 81.90 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई। इस संबंध में चैन सिंह निवासी अठवां रोड आदर्श नगर अम्ब के विरुद्ध धारा 20, 29-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।