एक ही छात्र की एक ही पेपर के दो आंसर शीट के मामले ने तूल पकड़ा
गंभीर मामला है कमेटी गठित की गई है, विस्तृत जांच होगी:प्रिंसिपल
ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जून 2025 में आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में एक ही परीक्षार्थी की एक ही विषय की दो अलग-अलग उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय शिमला जांच के लिए पहुंच गई।
इस घटना को लेकर जहां स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती पहले ही कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं, वहीं अब एबीवीपी ने भी इस मामले को उठाया है। परिषद ने न केवल कॉलेज प्रशासन पर राजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया, बल्कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। वहीं पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर मीता शर्मा का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी विस्तृत जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई ने पत्रकार वार्ता की और विधायक ऊना सदर सतपाल सिंह सत्ती को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें ऊना महाविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
परिषद ने आरोप लगाया कि बीते दिनों ऊना कॉलेज में एम ए अंग्रेज़ी की परीक्षा के दौरान गंभीर गड़बड़ी सामने आई है, जिसने विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। एवीबीपी का कहना है कि इस पूरे मामले में पारदर्शिता लाने के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कर मामले की संपूर्ण जांच की जाए तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस अवसर पर एवीबीपी ऊना इकाई अध्यक्ष इशांत व इकाई मंत्री सूर्य शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है और शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
