लुधियाना: त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है। जिसके मद्देनजर दुकानदारों और ग्राहकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। तांकि लोगों को बाजारों और सड़कों में ट्रैफिक का सामना न करना पड़े, लेकिन शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों से ट्रैफिक की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
आज नगर निगम की तहबाजारी टीम शहर के बाजारों में कब्जे हटाने पहुंची तो दुकानदारों द्वारा टीम का जमकर विरोध किया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि हम लुधियाना में अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज हमने लोगों को चेतावनी दी है। इस चेतावनी के बाद भी यदि लोग नहीं समझे तो इससे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है।
