दुर्गः दो दोस्तों की नहर में गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार की है। तीन दोस्त बिलाई माता मंदिर के दर्शन करने धमतरी गए थे। वहां से दर्शन कर लौट रहे थे तभी सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला नहर में पानी का बहाव देख एन्जॉय करने रुके।प्रहलाद यादव (40) नहर में पैर डालकर बैठा था, अचानक बैलेंस बिगड़ने पर वह पानी के तेज बहाव में बह गया। वहीं दूसरा दोस्त नंद किशोर धुरवे (38) उसे बहता देख बचाने के लिए कूदा तो वह भी बह गया। इसी समय तीसरा दोस्त कार में फोन से किसी से बात कर रहा था। जिसने मदद के लिए आवाज लगाई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले, पुलिस और SDRF की टीम पहुंची लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। 24 घंटे बाद प्रहलाद का शव मिला। वहीं 36 घंटे रेस्क्यू के बाद मंगलवार सुबह दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। दोनों 15 फीट गहराई में चले गए थे।
SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाम को नहर का पानी कम हुआ तो टीम ने प्रहलाद यादव का शव खोज निकाला। 24 घंटे पानी में रहने से उसका शव ऊपर आ गया था। मंगलवार सुबह से ही दूसरे शव की तलाश की जा रही थी। टीम ने शव को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।