जालंधर, ENS: सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में लगातार हादसे होने की घटना सामने आ रही है। वहीं नकोदर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग गांव शंकर बस स्टैंड के पास टैक्टर और बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में स्कूटी सवार महिला और ट्रैक्टर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार पति-पत्नी और बेटा गंभीर रूप में जख्मी हो गए। ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हैं।
घायलों का नकोदर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान अमरजीत कौर पत्नी सुरेंद्र दास निवासी गांव सरीह और ट्रैक्टर सवार मृतक युवक की पहचान वंश संघेडा पुत्र लेट जसकरण निवासी गांव तुगड़ा थाना मेहतपुर के रूप में हुई। वहीं हादसे में घायलों की पहचान बाइक सवार गुरदीप कुमार, उनकी पत्नी राजरानी, बेटा मनीष कुमार और ट्रैक्टर सवार तीनों युवक चालक हरमन सिंह, निवासी गांव सोहल जागीर शाहकोट, राजवीर सिंह निवासी अकबरपुर, शाहकोट, कशिश चौहान निवासी सैदपुर चिड्डी शाहकोट गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में था। उस पर बैठे लोग वीडियो बना रहे थे। ट्रैक्टर ओवर स्पीड होने के कारण नियंत्रण से बाहर हो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने बाइक सवार युवक के बयानों पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में गुरदीप कुमार निवासी मोहल्ला रविदासपुरा ने बताया कि वह गोराया के पास अपने जठेरों के माथा टेककर शाम 6:00 बजे के वापस आ रहे थे।
तभी शंकर बस स्टैंड के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी और सामने से आ रही एक एक्टिवा को भी चपेट में ले लिया। हादसे में एक्टिवा सवार महिला और ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और उनका बेटा और ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप में जख्मी हो गए। हादसा जबरदस्त था। ट्रैक्टर भी बुरी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मृतक युवक और महिला का पोस्टमार्टम करवा सब परिजनों के हवाले कर दिया।