पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग के साथ हुई लूट के आरोप में लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। 31 अक्टूबर को जीरकपुर के रहने वाले बुजुर्ग के साथ ऑटो चालक और उसके साथी के द्वारा चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
इस मामले में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को जीरकपुर के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति ने चंडीमंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। वारदात वाले दिन वह जीरकपुर पुल के नीचे से बलटाना जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुआ था।
ऑटो में चालक के साथ एक और युवक भी मौजूद था। दोनों आरोपियों उसको बलटाना में ले जाने की जगह सेक्टर-23 पंचकूला की ओर ले गए। रास्ते में चाकू की नोक पर उससे मोबाइल फोन और 1600 रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद दोनों आरोपी बुजुर्ग को सड़क किनारे उतारकर फरार हो गए।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने इंचार्ज मुकेश सैनी की अगुवाई में लगातार कोशिश करके गुप्त सूचना के आधार पर 3 नवंबर को सेक्टर-20 स्थित श्मशान घाट के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप पुत्र आशा राम निवासी जिला हिसार उम्र 32 साल और राकेश उर्फ बल्लू पुत्र प्रेम लाल निवासी जिला मुरादाबाद के तौर पर हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। रिमांड में उनसे बाकी वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आज शाम को आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू, लूटा हुआ मोबाइल फोन और ऑटो बरामद कर लिया है।
पुलिस के द्वारा आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और किन-किन जगहों पर ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है।

