ऊना/सुशील पंडित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘तिरंगा यात्रा’ के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत, आज कुटलैहड़ क्षेत्र में चलोला से डेरा बाबा रुद्रानंद तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना, सेना के मनोबल को बढ़ाना और देश की एकता को प्रदर्शित करना था। यात्रा का आयोजन श्री बाबा रुद्रानंद सेवा संगठन (नारी) और कुटलैहड़ सेवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस तिरंगा यात्रा में हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश एकजुट होकर हमारे वीर सैनिकों के साथ खड़ा है। तिरंगा यात्रा, देश की अखंडता, एकता और देशभक्ति का प्रतीक है।”
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित किया है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है, और ऐसे समय में आम जनता का सहयोग व समर्थन हमारी सेना के लिए उत्साहवर्धक है।
इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि चरणजीत शर्मा, मास्टर रमेश, कैप्टन सुभाष, राजेन्द्र रिंकू, मदन राणा, विजय शर्मा, शकुंतला देवी, अनिता देवी, मनु बांका, प्रमोद चौधरी, सौरभ ठाकुर, सतवंत सिंह, बलवीर सिंह, संजीवन सिंह, अश्विनी, भारत भूषण, दीपक, चरणजीत पुरेवाल, नरेश व परवेश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवा वर्ग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि देशभर में चल रही तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रीय एकता को दर्शा रही है, बल्कि यह नागरिकों को अपने कर्तव्यों और देशप्रेम के प्रति भी जागरूक कर रही है। इस पहल को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है, जिससे यह अभियान जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।