वाद-विवाद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान
ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की छात्राओं ने एक बार फिर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल में वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत वैदेही शर्मा और तनु ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने दोनों छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे छात्रों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। डॉ. ठाकुर ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल में भी वैदेहि शर्मा और तनु ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर रेखा शर्मा, यूथ फेस्टिवल कमेटी के संयोजक प्रोफेसर अनु लखनपाल, प्रोफेसर नंदलाल, टीम मैनेजर डॉ. विनोद कुमार, मीना कुमारी, और डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
