ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में सत्र (2025 -26) की प्रथम ‘एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी ‘का आयोजन किया गया। कक्षा पहली से कक्षा चौथी के बच्चों ने ‘कलर द पिक्चर’ प्रतियोगिता तथा पांँचवी से दसवीं तक के बच्चों ने ‘पेंटिंग प्रतियोगिता’ में भाग लिया। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और कल्पना शक्ति को बढ़ावा देना है।’कलर द पिक्चर’ प्रतियोगिता में स्टोबेरी ग्रुप ( कक्षा प्रथम )से, सीताशी शर्मा प्रथम, ईशान द्वितीय तथा जसनीत तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा दूसरी से , रिया प्रथम, निहारिका द्वितीय तथा सुधान जसवाल तृतीय स्थान पर रहे। ‘कलर द पिक्चर’ प्रतियोगिता में एप्पल ग्रुप ( कक्षा तीसरी) से, आयुष वशिष्ट प्रथम ,देवांश धीमान द्वितीय तथा अयान बाली और अभिनव तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा चौथी से, अकीरा दीप प्रथम, आराध्या कौशल और रक्षित शौर्य कौशल द्वितीय तथा अमायरा तृतीय स्थान पर रहे। ‘पेंटिंग प्रतियोगिता’ में ऑरेंज ग्रुप से, अनाया चब्बा प्रथम ,अबनीत द्वितीय तथा प्राक्षी राणा तृतीय स्थान पर रहे।
मैंगो ग्रुप से, अंशिका जसवाल और पीहू शर्मा प्रथम,समृद्धि पांडा द्वितीय तथा अराध्या भारद्वाज और मनमीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। मैलन ग्रुप से, मन्नत शर्मा प्रथम, जैस्मिन और श्रद्धा द्वितीय तथा अमोदिता भारद्वाज और तनीषा धीमान तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के भीतर छिपी हुईं प्रतिभाएँ सामने आती हैं और उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा भविष्य में भी ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा ।