पंचकूलाः शादी को यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से शादियों में कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। वहीं जिले के रायपुर रानी के ढंडारडू गांव से दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा। जहां हेलीकॉप्टर को देख गांव के लोग अचंभित रह गए। दरअसल, मां का सपना पूरा करने के लिए दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेने के लिए दूल्हा पहुंचा। इस दौरान गांव वासियों और लड़की परिवार ने बारात का जोरदार स्वागत किया। दूल्हे साहिल ने कहा कि मां का सपना पूरा करने के लिए यह सब किया है। यह बारात यमुनानगर से पंचकूला से रायपुररानी में आई थी।
इसी के चलते दूल्हा यमुनानगर के गाांव मछरोली से सोमवार को 10 बजे दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने के लिए पंचकूला पहुंचा। जहां गांव ढंडारडू में हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई। लोग हेलीकॉप्टर और दूल्हे के साथ फोटो, वीडियो करते नजर आए। इस मौके पर पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एंबुलेंस मौके पर मौजूद की गई। जानकारी देते हुए दूल्हे साहिल पुत्र अकबर खान ने बताया कि उसकी मां का सपना था कि बेटे की बहू हेलीकॉप्टर से लेकर आऊ। इसी को लेकर वह आज मां का सपना पूरा करने के लिए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने के आया है। वहीं हेलीकॉप्टर में दूल्हे की मां मौजूद रही जो कि काफी खुश नजर आई।